NTA NEET Counselling 2020, MCC NEET UG 2nd Round Counselling 2020 @mcc.nic.in: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए NTA NEET Counselling Round 2 आज 18 नवंबर से शुरू होना था मगर अब इसे 20 नवंबर से आयोजित किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के पहले राउंड में सीट नहीं मिली थी, जबकि उन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) क्वालिफाई की थी, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी जिसका पूरा शिड्यूल वेबसाइट पर मौजूद है. रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग करनी होगी, जिसका अर्थ है कि उन्हें वरीयता के आधार पर पाठ्यक्रमों और कॉलेजों का चयन करना होगा. जारी शिड्यूल के अनुसार, च्वाइस फिलिंग 19 से 22 नवंबर तक होगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 23 और 24 नवंबर को होगी. सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 25 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन करते समय डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी, मगर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय, उम्मीदवारों को ये डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे-
- mcc द्वारा जारी किया गया अलॉटमेंट लेटर
- NTA द्वारा जारी परीक्षा के एडमिट कार्ड
- NTA द्वारा जारी किए गए रैंक कार्ड
- डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ (10वीं की मार्कशीट)
- कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट
- कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- आठ (8) पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
- आइडेंटिटी कार्ड(आधार / पैन / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट)
जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट की जाती है, उन्हें 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक अपने अलॉटेड संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवारों को अपने साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे. यदि किसी छात्र को दूसरी लिस्ट में भी एडमिशन नहीं मिलता, तो उन्हें मोप-अप राउंड में एक और मौका मिलेगा. मोप-अप रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक होंगे. NEET काउंसलिंग में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके NEET परीक्षा पास करना जरूरी है. ओडिशा के शोएब आफताब ने 720 में से 720 नंबर लाकर इस वर्ष NEET में टॉप किया है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें