scorecardresearch
 

NTA NEET Counselling 2020: दूसरे राउंड की काउंसलिंग पोस्‍टपोन, ये हैं नई डेट्स

NTA NEET Counselling 2020, MCC NEET UG 2nd Round Counselling 2020 @mcc.nic.in: जिन कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के पहले राउंड में सीट नहीं मिली थी, जबकि उन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) क्‍वालिफाई की थी, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी जिसका पूरा शिड्यूल वेबसाइट पर मौजूद है.

Advertisement
X
NTA NEET Round 2 Counselling 2020
NTA NEET Round 2 Counselling 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Round 2 आज 18 नवंबर से शुरू होना था
  • अब इसे 20 नवंबर से आयोजित किया जाएगा
  • सीट अलॉटमेंट का रिजल्‍ट 25 नवंबर को घोषित किया जाएगा

NTA NEET Counselling 2020, MCC NEET UG 2nd Round Counselling 2020 @mcc.nic.inमेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए NTA NEET Counselling Round 2 आज 18 नवंबर से शुरू होना था मगर अब इसे 20 नवंबर से आयोजित किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के पहले राउंड में सीट नहीं मिली थी, जबकि उन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) क्‍वालिफाई की थी, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर सकते हैं.

रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी जिसका पूरा शिड्यूल वेबसाइट पर मौजूद है. रजिस्‍ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को च्‍वाइस फिलिंग करनी होगी, जिसका अर्थ है कि उन्हें वरीयता के आधार पर पाठ्यक्रमों और कॉलेजों का चयन करना होगा. जारी शिड्यूल के अनुसार, च्वाइस फिलिंग 19 से 22 नवंबर तक होगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 23 और 24 नवंबर को होगी. सीट अलॉटमेंट का रिजल्‍ट 25 नवंबर को घोषित किया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

रजिस्‍ट्रेशन करते समय डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी, मगर डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय, उम्मीदवारों को ये डॉक्‍यूमेंट्स प्रस्‍तुत करने होंगे- 
- mcc द्वारा जारी किया गया अलॉटमेंट लेटर
- NTA द्वारा जारी परीक्षा के एडमिट कार्ड
- NTA द्वारा जारी किए गए रैंक कार्ड
- डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ (10वीं की मार्कशीट)
- कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट
- कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- आठ (8) पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
- आइडेंटिटी कार्ड(आधार / पैन / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट)

Advertisement

जिन उम्‍मीदवारों को सीट अलॉट की जाती है, उन्हें 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक अपने अलॉटेड संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवारों को अपने साथ ओरिजिनल डॉक्‍यूमेंट्स भी लाने होंगे. यदि किसी छात्र को दूसरी लिस्‍ट में भी एडमिशन नहीं मिलता, तो उन्हें मोप-अप राउंड में एक और मौका मिलेगा. मोप-अप रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक होंगे. NEET काउंसलिंग में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके NEET परीक्षा पास करना जरूरी है. ओडिशा के शोएब आफताब ने 720 में से 720 नंबर लाकर इस वर्ष NEET में टॉप किया है. 

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement