scorecardresearch
 

JoSAA Counselling 2023: मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्‍ट 2 आज होगी जारी, यहां कर सकेंगे चेक

JoSAA Counselling 2023 Mock Seat Allotment: मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्‍ट 2 सोमवार 26 जून शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विकल्पों पर आधारित है. अभ्यर्थी आज ही अपनी च्वाइस भी लॉक कर सकते हैं. JoSAA काउंसलिंग 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन, च्‍वाइस फिलिंग और लॉकिंग कल, 28 जून को समाप्त हो जाएगी.

Advertisement
X
JoSAA Counselling 2023
JoSAA Counselling 2023

JoSAA Counselling 2023 Mock Seat Allotment: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) आज, 27 जून को IIT, NIT, IIIT और अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्‍ट जारी करने जा रहा है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic पर विजिट कर अपनी JoSAA मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्‍ट 2 चेक कर सकते हैं.

मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्‍ट 2 सोमवार 26 जून शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विकल्पों पर आधारित है. अभ्यर्थी आज ही अपनी च्वाइस भी लॉक कर सकते हैं. JoSAA काउंसलिंग 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन, च्‍वाइस फिलिंग और लॉकिंग कल, 28 जून को समाप्त हो जाएगी.

यह सीट अलॉटमेंट लिस्‍ट केवल प्रोविजनल है और एडमिशन के लिए इस पर विचार नहीं किया जाएगा. पहली अलॉटमेंट लिस्‍ट, जिसका उपयोग एडमिशन के लिए किया जाएगा, वह 30 जून को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में फीस का भुगतान और डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड शामिल है. राउंड 1 की रिपोर्टिंग 04 जुलाई तक पूरी की जानी है.

JoSAA काउंसलिंग 2023 छह राउंड में की जाएगी. इसके बाद NIT+ सीटों के लिए CSAB काउंसलिंग होगी. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement