scorecardresearch
 

JEE Main 2023: जनवरी में हो सकता है जेईई मेन फेज-I एग्जाम, देखें NEET, CUET कब होगा?

JEE Main, NEET, CUET 2023 Exam Dates: एनटीए ने कई आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल लगभग तैयार कर लिया है. जेईई मेन एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा. पहला फेज जनवरी 2023 और दूसरा फेज अप्रैल 2023 में आयोजित किया जा सकता है. जेईई और नीट के तुरंत बाद CUET आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X
JEE Main, NEET, CUET 2023 Exam Date: जल्द जारी होने वाला है एग्जाम शेड्यूल
JEE Main, NEET, CUET 2023 Exam Date: जल्द जारी होने वाला है एग्जाम शेड्यूल

JEE Main, NEET, CUET 2023 Exam Dates: जेईई मेन 2023 एग्जाम तारीखों की आधिकारिक घोषणा किसी भी समय हो सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन का शेड्यूल जारी करेगा. एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा. पहला फेज जनवरी 2023 और दूसरा फेज अप्रैल 2023 में आयोजित किया जा सकता है.

एनटीए ने कई आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल लगभग तैयार कर लिया है. पिछले साल कोरोना वायरस के चलते कई परीक्षाएं और सत्र देर से शुरू हुए थे लेकिन इस बार एनटीए परीक्षाओं का समय पर आयोजित किया जाएगा.

JEE Main 2023: जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, परीक्षा जनवरी में
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेईई मेन 2023 पहले चरण की परीक्षा जनवरी के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जा सकती है, जिसके रजिस्ट्रेशन दिसंबर 2022 में ही शुरू हो जाएंगे. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और ऑनलाइन आवेदन मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.

NEET 2023: मई में हो सकती है नीट परीक्षा
एनटीए (NTA) आगामी नीट परीक्षा का आयोजन मई 2023 में कर सकता है. मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे उम्मीदवार अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जेईई और नीट के तुरंत बाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

CUET 2023: अप्रैल या मई में हो सकता सीयूईटी एग्जाम
एक रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों प्रवेश परीक्षाओं को बिना किसी परेशानी के सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करवाने के लिए यूजीसी कॉमन एग्जाम कैलेंडर (NEET, JEE, CUET 2023 Exam Dates) जारी करने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा मंत्रालय जल्द ही एग्जाम शेड्यूल जारी कर सकता है. इस साल पहली बार आयोजित हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) प्रवेश परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. माना जा रहा है कि अगले सत्र में करीब 40 लाख छात्र इन परीक्षाओं में उपस्थित हो सकते हैं. CUET UG अप्रैल और मई 2023 के बीच आयोजित किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement