पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC के कार्यकर्ताओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. इस हमले में एक TMC कार्यकर्ता की मौत हो गई है तो वहीं 3 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में हुई है.
गोलीबारी गुरुवार की दोपहर उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा के चुटियाखोर ग्राम पंचायत में हुई. यहां बैठक से बाहर निकलते TMC कार्यकर्ताओं पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. मृतक कार्यकर्ता की पहचान फैजुल रहमान के रूप में हुई है. जबकि 3 और कार्यकर्ता घटना में घायल हुए हैं.
TMC में अंदरूनी संघर्ष का नतीजा!
दरअसल, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायत चुनाव पर चर्चा के लिए बूथ समिति की बैठक बुलाई थी. यहां बैठक से निकलते ही हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान फैजुल रहमान को कई गोलियां लगीं. उन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां फैजुल को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक संघर्ष के कारण किया गया है.
बैरकपुर में भी सामने आई थी ऐसी घटना
ऐसा ही एक मामला अक्टूबर 2022 में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में सामने आया था, तब बम फेंकने की घटना में 35 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था. बैरकपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में शाम के समय फायरिंग की घटना में दो शख्स घायल हो गए थे. इन्हें नैहाटी के जेएनएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां अगले दिन जाकिर हुसैन ने दम तोड़ दिया था.
लोगों पर तीन बम फेंकने का आरोप
देर शाम बैरकपुर में कम से कम तीन राउंड फायरिंग हुई थी. आरोप लगाया गया था कि स्थानीय लोगों पर तीन बम फेंके गए. जाकिर हुसैन नाम के युवक को गोली मारी गई थी. उसके भाई बिन मोहम्मद मंडल की दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई थी. युसुफ नाम के एक अन्य युवक के भी हाथ में चोटें आई थी. हिंसा के बाद जाकिर और यूसुफ दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां जाकिर ने दम तोड़ दिया था.