उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवती को अगवा किए जाने के आरोप में समाजवादी पार्टी (SP) के एक स्थानीय नेता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इल्जाम है कि वो युवती सपा नेता के घर गई थी और उसके बाद लापता हो गई. उसका कुछ पता नहीं चल पाया. तब उसके परिजनों ने सपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इस घटना के बारे में बलिया के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने सोमवार को जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि घटना उभाव थाना क्षेत्र की है. जहां 22 वर्षीय महिला के कथित अपहरण के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता शंभू नाथ यादव और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
परिजनों की तहरीर के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, महिला 25 सितंबर को सपा नेता शंभू नाथ यादव के घर गई थी और तब से ही वो लापता है.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा कि महिला के पिता ने जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष शंभू नाथ यादव और पंकज यादव उर्फ अर्पित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शंभू नाथ यादव के आपराधिक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे अपनी बेटी की जान का खतरा है और उसे नुकसान पहुंचाया जा सकता है.
एफआईआर में कहा गया है कि पंकज यादव ने शंभू नाथ यादव की मदद से उस महिला का अपहरण किया है. अब पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय ने पुष्टि की कि शंभू नाथ यादव पार्टी नेता हैं और पूर्व में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं.