scorecardresearch
 

दिल्ली: पापड़ के पैकेट में 15.5 लाख की विदेशी करेंसी, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई शख्स की चालबाजी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF ने 15.5 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की है. ये करेंसी पापड़ के पैकेट के बीच मे छिपाकर देश से बाहर ले जाई जा रही थी.

Advertisement
X
सीआईएसएफ ने बरामद की 15.5 लाख रुपये
सीआईएसएफ ने बरामद की 15.5 लाख रुपये

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सीआईएसएफ (CISF) ने 15.5 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की है. ये करेंसी पापड़ के पैकेट के बीच में छिपाकर देश से बाहर ले जाई जा रही थी.

इस मामले में आरोपी ऋषिकेश को कस्टम विभाग ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश विस्तारा की फ्लाइट से बैंकॉक जा रहा था. सीआईएसएफ ने शक होने पर उसे रोक लिया और उसके बैग की तलाशी ली.

इस दौरान बैग में पापड़ के पैकेट मिले. पापड़ के बीच में 19,900 अमेरिकी डॉलर था, जिसकी भारतीय रुपए के हिसाब से 15.5 लाख रुपये कीमत है. सीआईएसएफ की पूछताछ में ऋषिकेश इस रकम का कोई सही हिसाब नहीं दे पाया. ये अमेरिकन डॉलर पापड़ के पैकेट के बीच में छिपाकर देश से बाहर ले जाई जा रही थी.

इसके बाद सीआईएसएफ ने आरोपी को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग यह पता लगाने की कोशिश करे कि आरोपी अमेरिकी डॉलर को किस उद्देश्य से छुपाकर ले जा रहा था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement