scorecardresearch
 

कन्या पूजन के बहाने किडनैपिंग: मर्सिडीज कार से बच्चों को अगवा कर मेट्रो सिटी में बेचता था गिरोह, दिल्ली की डॉक्टर तक शामिल

Bhopal News: भोपाल के कर्फ्यू माता मंदिर से कन्या भोज के बहाने दो बच्चियों को अगवा कर लिया गया था. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गैंग को पकड़ लिया. खुलासा हुआ कि मर्सिडीज कार का इस्तेमाल आरोपी मानव तस्करी में करते थे ताकि किसी को शक न हो. उन्होंने सेकंड हैंड कार नोएडा से 5 लाख रुपए में खरीदी थी.

Advertisement
X
तस्करों से बरामद बच्चियां.
तस्करों से बरामद बच्चियां.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कन्या भोज के बहाने दो बच्चियों को अगवा करने वाले गिरोह से अहम खुलासे हुए हैं. गैंग के तार दिल्ली की एक महिला फिजियोथैरपिस्ट से जुड़े हैं. अगवा की गईं दोनों बच्चियां उसी डॉक्टर को बेची जानी थीं. 

दरअसल, नवमी के दिन भोपाल के पीरगेट स्थित कर्फ्यू माता मंदिर से कन्या भोज के बहाने दो बच्चियों को अगवा कर लिया गया था. सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने शहर के 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंच गई. 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कोलार की एक इंग्लिश विला कॉलोनी में बीते 6-7 महीने से किराए पर मकान लेकर रखा था. उसी मकान से इस गैंग के पांच सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. 

आरोपियों में हरियाणा निवासी अर्चना सैनी, केरल निवासी लिव इन पार्टनर निशांत रामास्वामी समेत अर्चना का बेटा सूरज, नाबालिग बेटी और सूरज की गर्लफ्रेंड मुस्कान बानो शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास अगवा हुईं बच्चियों को तो बरामद किया ही, साथ ही अन्य दो बच्चों को भी छुड़ाया है. केरल और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

पहचान छिपाने करा दिया मुंडन 
शातिर गैंग ने कन्या भोज के बहाने बच्चियों काजल और दीपाली को मंदिर परिसर से उठाने के बाद पहचान छिपाने के लिए उनका मुंडन करवा दिया. जबकि आरोपियों का कहना है कि बच्चियां भीख मांगती थीं. गंदगी से रहने के चलते उनके बाल काफी उलझे हुए थे, इसलिए कंघी भी नहीं कर पा रहे थे. यही वजह रही कि उनका मुंडन करा दिया. 

मर्सिडीज में चलते थे आरोपी 
पुलिस ने आरोपियों के पास एक महंगी कार भी जब्त की है. मर्सिडीज कार का इस्तेमाल आरोपी मानव तस्करी में करते थे ताकि किसी को शक न हो. उन्होंने सेकंड हैंड कार नोएडा से 5 लाख रुपए में खरीदी थी. यही नहीं, गैंग ने भोपाल की अच्छी कॉलोनी में मकान किराए पर लिया था. 

कैसे और कहां से अगवा की गई बच्चियां? 
बीते शनिवार को कन्या पूजन के दौरान तमाम बच्चियां पुराने भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर के पास पहुंची हुई थीं. इसी दौरान गैंग की दो महिलाएं अर्चना और मुस्कान की नजर मासूम काजल और दीपाली पर पड़ी. दोनों ने उनको घर पर भोजन कराने के बहाने पहले ई रिक्शा में बैठाया और फिर थोड़ी दूर खड़ी मर्सिडीज कार में बैठा लिया. देखें Video:-

भोपाल क्राइम ब्रांच ने महज़ 48 घंटे में कर्फ्यू वाला माता मंदिर से अगवा की गई दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया.  भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने दोनों आरोपी महिलाओं पर 30000 रुपए का इनाम घोषित किया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement