गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके के सरस्वती विहार से हत्या का सानसनीखेज मामला सामने आया है. बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. सुबह जब परिजनों को इस घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए.
पुलिस ने बताया कि मृतक जसवीर एसी रिपेयर का काम करता था और पिछले कुछ समय से वह खाली था. मंगलवार घर में उसकी लाश मिलने से सनसनी मच गई. कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था, जसवीर नीचे के फ्लोर पर रहता था और उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी थी. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
घर में घुसकर बदमाशों ने युवक का गला रेता
मृतक के जीजा पंकज राणा ने बताया जसवीर घर पर अकेला रहता था और एसी रिपेयरिंग का काम करता था. सोमवार देर शाम उसकी कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. हो सकता है उन्हीं में से किसी ने इस घटना को अंजाम दिया हो. पुलिस अब उन युवकों को तलाश रही है जिनका जसवीर से झगड़ा हुआ था.
पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी
वहीं इस मामले पर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कई एंगल से घटना की जांच में जुटी है. धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.