उत्तर प्रदेश के आगरा (Uttar Pradesh Agra) के शाहगंज थाना क्षेत्र के कोलिहाई इलाके में दर्दनाक वारदात सामने आई है. अज्ञात बदमाश ने छत पर सो रहे परिवार के चार सदस्यों पर एसिड अटैक कर दिया. एसिड अटैक में महिला और पुरुष समेत 2 बच्चे घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना के संबंध में शिकायत पुलिस से की गई है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित असलम का कहना है कि उनकी पत्नी, बच्चे और भाई छत पर सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने एसिड से उन पर हमला कर दिया. एसिड अटैक में उनकी पत्नी, दोनों बच्चे और भाई घायल हुए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मामले की शिकायत मिलने के बाद शाहगंज पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित के पड़ोसी कल्लू को हिरासत में ले लिया है.
Jharkhand: मामूली विवाद में नशे में धुत युवक ने फेंका एसिड, 4 लोग झुलसे
एसिड अटैक के बाद पुलिस की जांच में कल्लू के घर की छत पर एसिड के निशान पाए गए थे. कल्लू और एसिड पीड़ितों के बीच लंबे समय से दुश्मनी भी चल रही है. आगरा के SSP सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वारदात के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. SSP ने कहा कि मामले की शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमलावर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.