scorecardresearch
 

UP: प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने 16 हजार की सुपारी देकर दोस्त से कराई पिता की हत्या, दोनों गिरफ्तार

नमक व्यापारी की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे और उसके सुपारी किलर दोस्त को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बेटे ने प्रॉपर्टी के लालच में पिता की हत्या को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
सुपारी देकर बेटे ने कराई पिता की हत्या
सुपारी देकर बेटे ने कराई पिता की हत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईंट से कुचलकर हुई थी नमक व्यापारी की हत्या
  • पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दोस्त किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे और उसके दोस्त सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि संपत्ति अपने नाम करने के लिए बेटे ने पिता की हत्या करवाई थी. साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी बेटे ने खुद को भी घायल किया था.  

एसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक 12 अप्रैल की शाम बिंदकी कोतवाली स्थित कस्बे में नमक व्यापारी संत कुमार अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी. मृतक के बेटे शैलेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को बताया था कि इस बदमाशों के इस हमले में वो भी मामूली रूप से जख्मी हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की.  

पुलिस को तफ्तीश के दौरान घटनास्थल के पास से मृतक व्यापारी के बेटे की खून के धब्बे से लगी शर्ट बरामद हुई तो पुलिस को उस पर शक हुआ. क्योंकि घटना के वक्त वह जो शर्ट उसने पहनी थी. उसे बेड के नीचे छुपा दिया था. जब शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने गुनाह कबूल लिया. 

पुलिस ने बताया कि बेटे ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कबाड़ बीनने वाले अपने साथी नीरज सिंह उर्फ लोहा को 16 हजार रुपये की सुपारी दी थी. घटना 12 अप्रैल की शाम नमक व्यापारी संत अग्रवाल दुकान में बैठे थे तभी बेटा शैलेन्द्र और सुपारी किलर नीरज ने ईंट से कूचकर उनकी हत्या कर दी.

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के बाद बेटे ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मामूली रूप से खुद को भी जख्मी कर लिया. इस हत्याकांड का सफल खुलासा कर सुपारी किलर और हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement