मुंबई के पश्चिम मलाड में मौजूद एक जिम में 25 साल की युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर 35 साल के ट्रेनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारकोप थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती ने थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी जिम ट्रेनर पिछले 4 साल से जिम में काम कर रहा था. ट्रेनिंग देने के बहाने उसने युवती को गलत तरीके से छुआ. इससे पहले भी युवती ने उसे कई चेतावनी दे चुकी थी लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. जिसके बाद युवती पुलिस की मदद लेनी पड़ी.
Maharashtra | Charkop Police in Mumbai arrests a gym trainer for allegedly molesting a woman. An FIR was registered into the matter on the basis of the complaint of the woman. She alleges that the trainer used to touch her inappropriately under the pretext of training her.
— ANI (@ANI) October 10, 2022
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता IPC की संबंधित धाराओं के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया जा रहा है.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले वो कितनी महिलाओं के साथ ऐसी हरकत कर चुका है. आरोपी ट्रेनर का पूरा ट्रेक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसके अलावा पुलिस जिम मालिक से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.