दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मौजूदा सत्र के दौरान सक्रिय क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे. उसी समय एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने पहाड़गंज के लक्ष्मी नारायण स्ट्रीट स्थित एक परिसर में छापा मारा.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सट्टा लगा रहे थे. उनके पास से पांच मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक लैपटॉप और सट्टे की रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कई नोटबुक जब्त की गई है. आरोपियों में 35 वर्षीय विजय और भरत, 29 वर्षीय मोहित, 30 वर्षीय कुशाग्र और पुलकित के साथ 26 वर्षीय गगन को गिरफ्तार किया गया है. विजय रैकेट का मास्टरमाइंड है.
बताते चलें कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने गोविंदपुरी इलाके में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस गिरोह का सरगना 55 साल का अशोक कुमार उर्फ काले था. वो अपने बेटे संजू और भतीजे रोहित गुलाटी की मदद से सट्टेबाजी करता था. यह गिरोह अलग-अलग खेलों और नंबरों पर सट्टा लगवाता था. अशोक कुमार खुद ही पूरे रैकेट को संचालित करता था. बिचौलिए की मदद नहीं लेता.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुरी इलाके में दो स्थानों पर अवैध सट्टेबाजी का कारोबार जोरो पर चल रहा है. इसी आधार पर पुलिस ने 4 मार्च को छापेमारी की और मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 83 हजार रुपए कैश और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया. पूछताछ में आरोपी अशोक कुमार ने खुलासा किया कि वह पहले किराने की दुकान चलाता था.
उसके व्यापार में नुकसान होने के बाद उसने सट्टेबाजी के अवैध धंधे को शुरू कर दिया. पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार पहले भी आबकारी और जुआ अधिनियम के तहत दर्ज कई मामलों में संलिप्त रह चुका है. इससे पहले फरवरी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था. यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया थआ. ये लोग 23 फरवरी को हुए भारत-पाक मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी.
इसके बाद पुलिस की टीम ने दिल्ली के मालवीय नगर के एक घर में छापा मारा. मौके पर अयान (32) और निजाम उर्फ भुट्टो (45) को सट्टा लगाते हुए पकड़ा. पुलिस ने उनके पास से ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा सामान बरामद किया. जांच में पता चला कि दोनों ने अब तक करीब 13 लाख की सट्टे की थी. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से हुई थी, जिसमें टीम इंडिया जीत गई थी.