scorecardresearch
 

Covid Cases in India: देश में कोरोना के 1,569 नए केस, दिल्ली-UP-केरल समेत इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

Covid Cases in India: देश में कोरोना के मरीजों का नया आंकड़ा आ गया है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 1569 मरीज मिले हैं.

Advertisement
X
कोरोना के केसों में गिरावट देखी जा रही
कोरोना के केसों में गिरावट देखी जा रही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 24 घंटे में कोविड से 19 लोगों ने जान गंवाई
  • देश में कोरोना के 16,400 एक्टिव केस

Covid Cases in India: देश में कोरोना के केसों में अब गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 1500 से ज्यादा (1569) मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा राहत देने वाला है क्योंकि सोमवार के मुकाबले आज केस 28.7 फीसदी कम हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड से 19 लोगों ने जान गंवाई है. बता दें कि देश में अबतक कोविड से पांच लाख से ज्यादा (5,24,260) लोगों ने जान गंवाई है.

देश में फिलहाल कोरोना के 16,400 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 917 एक्टिव केस घट गए हैं.

दिल्ली-UP-केरल समेत इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं उसमें दिल्ली (377), केरल (321), हरियाणा (218), उत्तर प्रदेश (138) और महाराष्ट्र (129) शामिल हैं. कुल नए केसों के 75.4 फीसदी इन पांच राज्यों से ही हैं. नए केसों में अकेले दिल्ली की भागीदारी 24.03 फीसदी है.

दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 377 नए मामले सामने आए हैं और एक शख्स की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें - Biological E ने कम की कोरोना वैक्सीन की कीमत, अब इतने रुपये में मिलेगी CORBEVAX

देश के कोविड संकट को खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन पर लगातार जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 10 लाख 78 हजार से ज्यादा टीके लगे हैं. अबतक देश में 191 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 2 लाख 97 हजार टेस्ट हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement