scorecardresearch
 

Stock Market: शेयर बाजार में बहार... सेंसेक्स-निफ्टी भागे, इन 10 शेयरों में तेजी

Stock Market Open: शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को हरे निशान पर ओपन हुए. इस बीच 1412 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में, जबकि 485 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले.

Advertisement
X
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को तेजी के साथ शुरुआत हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 79,496.15 की तुलना में बढ़त के साथ 79,644.95 के लेवल पर ओपन हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की. इस बीच ICICI Bank से लेकर Tata Steel तक के शेयरों ने बढ़त के साथ ओपनिंग की. 

290 अंक उछला सेंसेक्स
शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बहार देखने को मिली और BSE Sensex ने 79,600 के पार कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में ये 291 अंक तक उछल गया और 79,787 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी 87 अंकों की बढ़त बनाते हुए 24,228 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 79,496.15 पर, जबकि निफ्टी 24,141 के लेवल पर क्लोज हुआ था. 

1412 शेयरों की हुई तेज शुरुआत
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत के दौरान करीब 1412 कंपनियों के शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपनिंग की, जबकि 485 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले. इसके अलावा 96 कंपनियों के शेयरों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला. निफ्टी पर HDFC Life, Hindalco, ICICI Bank, ONGC, Trent शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा उछलने वाले शेयर रहे, वहीं Britannia, Asian Paints में आज भी गिरावट जारी रही. 

Advertisement

इन शेयरों में दिखी तेजी 
मंगलवार को तेज शुरुआत करने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो लार्जकैप में शामिल ICICI Bank Share 1.32% चढ़कर 1285.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा Bharti Airtel और SunPharma Share 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप कैटेगरी में शामिल UPL Share 5.79%, Jublifoods Share 5.50%, Policy Bazar Share 2.54% चढ़कर ट्रेड कर रहा था. 

अब बात करें स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों के बारे में, तो DeeDev Share 11.46%, NSIL Share 9.02%, Triturbine Share 10.05% और FSL Share 5.48% उछलकर कारोबार करते हुए नजर आए.

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स? 
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक फॉरेन इनफ्लो भारतीय बाजारों में फिर से वापस नहीं लौटता, तब तक शेयर बाजार में दबाव देखने को मिलता रहेगा. इसके साथ ही उनका कहना है कि Donald Trump के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद अब ट्रंप 2.0 में तैयार की जाने वाली नीतियों का असर भी साफ दिखेगा.  

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement