scorecardresearch
 

Women's Day पर Mahindra का ये इमोशनल विज्ञापन, बचेगा पैसा तो बेटी की फीस भरेगा पिता!

International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो एक बेटी के पिता की उसकी स्कूल फीस भरने की कहानी से जुड़ा है. इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) भी हैं.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा और अजय देवगन
आनंद महिंद्रा और अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आनंद महिंद्रा ने की अजय देवगन की तारीफ
  • अजय देवगन की एक बेटी के पिता को गारंटी
  • महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक के विज्ञापन से जुड़ा वीडियो

आनंद महिंद्रा ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर अक्सर कई इमोशनल या इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर करते रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर उन्होंने एक ऐसा ही विज्ञापन शेयर किया है जिसमें एक पिता के अपनी बेटी का बड़े स्कूल में एडमिशन करवाने और उसकी फीस भरने से जुड़ी कहानी दिखाई गई है. वीडियो में अजय देवगन भी हैं और उनके इस रोल की महिंद्रा ने तारीफ भी की है.

आनंद महिंद्रा ने की अजय की तारीफ
आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ’ इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक पिता के अपनी बेटी को सपोर्ट करने की कहानी का प्रचार करने के लिए अजय देवगन आपका शुक्रिया. आपके व्यक्तित्व का ये उदार चेहरा देखना अच्छा लगा, नहीं तो मुझे तो डर लगता है जब आप इन बड़े-बडे़ ट्रक के साथ स्टंट करते हैं. 


अजय देवगन की एक बेटी के पिता को गारंटी
दरअसल ये वीडियो महिंद्रा एंड महिंद्रा के ही ‘सुप्रो प्रॉफिट ट्रक’ का विज्ञापन है. इसमें एक ट्रक ड्राइवर अपनी बेटी का एडमिशन एक बड़े स्कूल में करवाने जाता है, लेकिन वहां उसके ट्रक ड्राइवर होने की बात सुनकर स्कूल का प्रिंसिपल स्कूल की फीस भरने को लेकर संशय जताता है.

इस पर ट्रक ड्राइवर कहता है कि बिटिया की स्कूल की फीस कभी लेट नहीं होगी, इसे लेकर वो लिखित गारंटी दे सकता है, क्योंकि उन्हें भी किसी ने ये लिखित गारंटी दी है.

Advertisement

महिंद्रा अपने सुप्रो प्रॉफिट ट्रक के साथ ज्यादा माइलेज और ज्यादा प्रॉफिट की गारंटी देता है, अगर ऐसा नहीं होता है तो कंपनी ट्रक को वापस ले लेगी.

इससे पहले आनंद महिंद्रा ने अजय देवगन के शूट पर गुस्सा होने को लेकर एक मजाकिया वीडियो शेयर किया था. बाद में अजय देवगन ने भी इसे लेकर मसखरी में आनंद महिंद्रा को उन्हें ‘देख लेने’ की धमकी दी थी. और आनंद महिंद्रा ने जेड सिक्योरिटी की मांग को लेकर एक हंसी-मजाक वाला ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया था.

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement