बिहार के हाजिपुर में हर साल सोन मेला आयोजित किया जाता है. बुधवार को आधी-अधूरी तैयारियों के बाद मेले का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन करने राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पहुंचे थे. उनके साथ मंत्री दिलीप जायसवाल भी थे. इस दौरान विपक्षी पार्टी राजद (RJD) के विधायक रामानुज कुमार यादव भी पहुंच गए और शिकायत करते हुए डीएम की क्लास लगा दी.
विधायक लगा रहे थे क्लास, समर्थक बजा रहे थे तालियां
रामानुज कुमार यादव ने डीएम से कहा कि सरकार से तनख्वाह लेते हो तो काम करो. तुम्हारे कारण सरकार की बदनामी होगी तो बर्दाश्त नहीं करेंगे. धुर विरोधी पार्टी के विधायक की शिकायत पर BJP प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजनीतिक सौहार्द की मिसाल पेश की.
यह भी पढ़ें: बिहार: अवैध हथियार निर्माण यूनिट का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
मंत्री दिलीप जायसवाल ने भरे मंच से कहा कि आप विरोधी हैं लेकिन आपने आइना दिखाया. आपकी शिकायत में सच्चाई है. मामले में हम कार्रवाई करेंगे. जिस वक्त विपक्ष के विधायक डीएम को फटकार लगा रहे थे, उस वक्त उनके समर्थक तालियां बजा रहे थे.
दुनिया भर में मशहूर है सोनपुर मेला
दुनिया भर में मशहूर सोनपुर मेले का उद्घाटन बुधवार को किया गया. बुधवार देर शाम मेले के उद्घाटन के लिए बिहार सरकार का भारी भरकम अमला सोनपुर पहुंचा था. उद्घाटन कार्यक्रम के लिए बिहार के दोनों डिप्टी सीएम व मंत्री भी पहुंचे थे. उद्घाटन कार्यक्रम शुरू हुआ तो स्थानीय राजद विधायक मंच पर ही मेले की तैयारी को लेकर शिकायत करने लगे.
हालांकि,जब राजद विधायक शिकायत की भरमार गिनाने लगे तो उनको कई बार रोकने की कोशिश भी की गई. लेकिन विधायक लगातार मंच पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्रियों से शिकायत करते दिखे. इस दौरान मंच से मंत्री ने विपक्षी पार्टी के विधायक की शिकायतों का संज्ञान लिया.