scorecardresearch
 

विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला, राजद की पूर्व विधायक बीमा भारती को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में राजद (RJD) की पूर्व विधायक बीमा भारती समेत तीन अन्य को नोटिस भेजा है. यह मामला फरवरी 2024 में हुए विधानसभा में विश्वास मत से पहले विधायकों को खरीदने-बेचने के आरोपों से जुड़ा है.

Advertisement
X
बीमा भारती को विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में बुलाया गया- (File Photo: ITG)
बीमा भारती को विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में बुलाया गया- (File Photo: ITG)

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में राजद (RJD) की पूर्व विधायक बीमा भारती समेत तीन अन्य को नोटिस भेजा है. यह मामला फरवरी 2024 में हुए विधानसभा में विश्वास मत से पहले विधायकों को खरीदने-बेचने के आरोपों से जुड़ा है.

पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया
EOU की ओर से जारी बयान के अनुसार, पूर्व विधायक बीमा भारती, प्रमोद कुमार, संजय पटेल और सनी कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. उनसे विधायक सुधांशु शेखर से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. हालांकि, इन सभी को किस दिन बुलाया गया है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

जदयू के विधायक ने लगाया था आरोप
मामला तब सामने आया जब जदयू के विधायक सुधांशु शेखर ने आरोप लगाया कि उन्हें RJD की ओर से पार्टी छोड़ने और NDA सरकार के खिलाफ विश्वास मत में वोट करने के बदले 10 करोड़ रुपये नकद और मंत्री पद की पेशकश की गई थी. यह सब तब हुआ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सियासी पलटवार से तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी और NDA ने दोबारा सत्ता संभाली थी.

Advertisement

बयान के मुताबिक, RJD की कोशिश थी कि वे कुछ विधायकों को तोड़कर दोबारा बहुमत हासिल कर लें और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए. इसी रणनीति के तहत विधायकों को भारी रकम और पद का लालच देने का आरोप लगा.

EOU इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन बीमा भारती की भूमिका को लेकर उसने कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की पुष्टि सबूतों और गवाहों के आधार पर ही होगी. पूछताछ के बाद ही यह तय होगा कि इन लोगों की भूमिका कितनी अहम थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement