Bihar News: बगहा के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक महिला के बाल काटकर सड़कों पर घुमाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला पर एक स्थानीय परिवार के घर से गहने और नकदी चुराने की कोशिश का आरोप था.
इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि जब महिला चोरी के बाद भागने की कोशिश कर रही थी, तभी गांव की एक युवती ने उसे पकड़ लिया. युवती के चिल्लाने पर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और महिला को घेर लिया.
महिला ने बचने के लिए कथित तौर पर युवती पर नशीला पाउडर फेंकने की कोशिश की, जिससे युवती की तबीयत बिगड़ गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने महिला के बाल काट दिए और उसकी पिटाई की.
यह भी पढ़ें: बर्बर और अमानवीय... बंधक बनाकर युवक को पेशाब पिलाई, सिर मुंडवाकर जूतों की माला पहनाई, घाघरा पहनाकर गांव में घुमाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में लिया. ग्रामीणों ने मांग की कि महिला को पैदल थाने तक ले जाया जाए, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए महिला को सुरक्षित थाने पहुंचाया.
वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के पास से कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.