scorecardresearch
 

बगहा: किताबें हैं लेकिन क्लासरूम नहीं, 155 नन्हें विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे कर रहे पढ़ाई

बगहा के पहाड़ी मझौआ प्राथमिक विद्यालय में 155 बच्चों की पढ़ाई आज भी खुले आसमान के नीचे हो रही है. भवन निर्माण 2008 से अटका है, शौचालय की सुविधा नहीं है और बच्चे गर्मी और बरसात में असुरक्षित माहौल में पढ़ाई कर रहे हैं. ग्रामीण और शिक्षक प्रशासन से स्थायी क्लासरूम व सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
2008 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि आई थी. (Photo: Screengrab)
2008 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि आई थी. (Photo: Screengrab)

बगहा प्रखंड के पहाड़ी मझौआ प्राथमिक विद्यालय में 155 बच्चों की पढ़ाई आज भी खुले आसमान के नीचे हो रही है. यहां सात शिक्षक तैनात हैं, लेकिन न क्लासरूम है, न स्थायी ब्लैकबोर्ड और न ही शौचालय की सुविधा. गर्मी की तपती धूप और बरसात के दौरान बच्चे असुरक्षित माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

17 साल से अटका पड़ा निर्माण
प्रधानाध्यापक ने बताया कि 2008 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि आई थी, लेकिन ज़मीन विवाद और अतिक्रमण के कारण निर्माण शुरू नहीं हो सका. तब से अब तक हालात जस के तस बने हुए हैं. बारिश में बच्चों को फूस से बने जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई करनी पड़ती है या घर भेजा जाता है.

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं. अधिकारी और नेता आते हैं, कहते हैं भवन बनेगा, लेकिन हकीकत नहीं बदलती. बच्चियों के लिए शौचालय न होना सुरक्षा और सम्मान के लिए खतरा बन गया है.

बगहा 1 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुरन शर्मा ने बताया कि यह विद्यालय भूमिहीन और भवनहीन है. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के कारण भवन निर्माण अब तक नहीं हो पाया है, और इस संबंध में अंचलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.

Advertisement

डिजिटल इंडिया और स्मार्ट क्लास की चर्चाओं के बीच पहाड़ी मझौआ के बच्चे किताब थामे पेड़ की छांव में पढ़ाई कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक दिन उन्हें भी सुरक्षित छत और पक्के क्लासरूम मिले.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह केवल 155 बच्चों की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे शिक्षा सिस्टम की परीक्षा है. अगर प्रशासन ने अब भी कदम नहीं उठाया, तो आने वाली पीढ़ी के सपने अधूरे रह जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement