ऑटो एक्सपो व्यापार लगने में बस कुछ ही दिन बाकी है. ऑटो एक्सपो में ऑटो कंपनियां अपने वाहनों का प्रदर्शन करती हैं. यह व्यापार मेला हर 2 साल में एक बार आयोजित किया जाता है. ऑटो एक्सपो में महज 3 दिन का समय बचा है. आइए जानते हैं इस बार का ऑटो एक्सपो कहां हो रहा है, और टिकट की कीमत कितनी है.
11 जनवरी से ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में ऑटो एक्सपो का आगाज़ हो जाएगा. हालांकि शुरू के दो दिन यानी कि 11 और 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो सिर्फ मीडिया के लिए लगा होगा. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी की सुबह करेंगे.
13 जनवरी से आम लोगों बन सकेंगे ऑटो एक्सपो का हिस्सा
इस व्यापार मेले में तमाम कंपनियां अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन करने वाली हैं. 12 जनवरी की सुबह उद्घाटन के बाद 13 जनवरी से 18 जनवरी तक आम लोग भी इस मेले में जा सकेंगे. बता दें कि इस व्यापार मेले को देखने के लिए 750 रुपए का टिकट देना होगा, लेकिन 14 और 15 जनवरी को टिकट खरीदने के लिए लोगों को 475 देने होंगे. वहीं 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे.
ऑटो एक्सपो की टाइमिंग
ऑटो एक्सपो में सुबह 11 बजे से 7 बजे तक लोग जा सकेंगे, हालांकि 14 से 17 जनवरी तक यह मेला रात 8 बजे तक चलेगा. मेले के आखिरी दिन यानी कि 18 जनवरी को इसका समय शाम 6 बजे तक की निर्धारित किया गया है. ऑटो एक्सपो में जाने के लिए आपको मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीदना होगा. आइए जानते हैं किन-किन स्टेशनों पर मिलेगा ऑटो एक्सपो का टिकट.
दिल्ली और नोएडा के इन मेट्रो स्टेशन पर मिलेगा टिकट
व्यापार मेले के लिए आप नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, नॉलेज पार्क, बॉटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीद सकेंगे और दिल्ली के राजीव चौक स्टेशन, हौज़ ख़ास मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट पर ऑटो एक्सपो का टिकट उपलब्ध होगा.
ऑटो एक्सपो भारत की सबसे बड़ी द्विवार्षिक ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी है, और यह हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है. इसका आखिरी संस्करण 2020 में आयोजित किया गया था, इसके 2022 संस्करण को पिछले साल COVID-19 प्रतिबंधों के कारण 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर ऑटोमोबाइल जगत की ये सबसे बड़ी प्रदर्शनी सजने को तैयार है और ऑटो सेक्टर के साथ ही आम लोगों को भी इस एक्सपो से ख़ासी उम्मीदें हैं.
ऑटो एक्सपो द मोटर शो-2023’ के आयोजन के ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
ऑटो एकस्पो व्यापार मेले में आन वाले वाहनों के लिए यातायात की व्यवस्था भी की गई है. पार्किंग की सुविधा के साथ-साथ अलग-अलग रूट भी तय कर दिए गए हैं. इसके अलावा वाआईपी गाड़ियों के लिए पार्किंग का खास इंतजाम है.
डीएनडी से आ रहे हैं तो यहां करनी होगी पार्किंग
चिल्ला/डीएनडी मार्ग से प्रवेश करने वाले वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपने वाहन खड़े करके एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे.
गाजियाबाद से आने वाले इन पार्किंग में खड़े करें वाहन
गाजियाबाद एनएच-24 से होकर एक्सपो मार्ट आने वाले वाहन किसान चौक, बिसरख, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपने वाहन खड़े करके एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.
आगरा-मथुरा एक्सप्रेस से आने वाले लें ये रूट
आगरा, मथुरा आदि से यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आने वाले वाहन जीरो प्वाईंट से गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपने वाहन खड़े करके एक्सपो मार्ट के वाहन का प्रयोग कर एक्सपो में प्रवेश लेंगे.
पेरिफेरल एक्सप्रेस से आ रहे हैं तो ऐसे करें प्रवेश
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर आने वाले वाहन सिरसा गोलचक्कर, कस्बा कासना, होंडा सीएल चौक, पी-3 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे इसके बाद एक्सपो के वाहन से कार्यक्रम स्थल में जाएंगे.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वहानों की संख्या बढ़ने पर चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर एक्सपो मार्ट से सिरसा गोलचक्कर से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य को जा सकेंगे.
एक्सपो मार्ट गोलचक्कर पर यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहन चालक हिंडन कट से सर्विस रोड का प्रयोग कर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट इंस्टीट्यूट तिराहा से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन पार्क करके एक्सपो मार्ट के वाहन द्वारा कार्यक्रम में जाएंगे.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से लौटने वाले वाहन चालक बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग से एक्यूरेट इंस्टीट्यूट तिराहा, संस्कृति मंत्रालय तिराहा से सर्विस रोड का प्रयोग कर हिंडन कट, सफीपुर अंडरपास से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-से होकर जा सकेंगे.
स्टेलर जिमखाना जाने वाले वाहन चालक अंसल प्लाजा की ओर से सर्विस लेन होकर और एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से अंडरपास की ओर जाकर सर्विस लेन होकर जाएंगे. एक्सपो मार्ट कार्यक्रम में आने वाले वाहन और कार्यक्रम से जुड़े पास धारक वाहन निर्धारित गेट से ही प्रवेश करेंगे.
वीआईपी पार्किंग का खास इंतजाम
वीवीआईपी/वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एक्सपो मार्ट परिसर में रहेगी. एग्जीबिटर/मीडिया/सामान्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बड़े गोलचक्कर में की गयी है. सभी अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
खराब वाहनों के लिए क्रेन की सुविधा
ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट के आस-पास भारी वाहनों का आना जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. अगर कोई बाहर मार्ग पर खराब हो जाता है तो उसके लिए क्रेन सर्विस की व्यवस्था की गई है.