यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से टॉम क्रूज़ मिसाइलें मुहैया कराने की मांग की है. जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से युद्ध के लिए उसे अमेरिका की जरूरत है. इसी वजह से वह लगातार अमेरिका से इन मिसाइलों को उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. यह मांग यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के संदर्भ में की गई है, जहां यूक्रेन को अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए सैन्य सहायता की आवश्यकता है.