यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें साइबेरिया स्थित एयरबेस सहित कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस हमले में ए-50, टीयू-95 और टीयू-22 जैसे सामरिक बॉम्बर समेत करीब 40 लड़ाकू विमान नष्ट हो गए, जिसकी पुष्टि रूस ने की है. यह हमला इस्तांबुल में सोमवार को प्रस्तावित शांति वार्ता से ठीक पहले हुआ. देखें...