अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर युद्ध नहीं रुका तो गंभीर परिणाम होंगे. यह बयान 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से ठीक पहले आया है. यूक्रेन के साथ जारी युद्ध को रोकने के विषय पर रूस से ट्रंप की बातचीत हो रही है. पहले इस तरह के संकेत मिल रहे थे कि यह युद्ध नहीं रुकेगा और पुतिन अपनी बात से पीछे हटने वाले नहीं हैं.