पुतिन से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का टैरिफ को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी सेकेंडरी टैरिफ को लेकर वे नहीं सोच रहे हैं. ट्रंप ने यह भी बताया कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ के बारे में दो हफ्ते बाद विचार किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुतिन के साथ उनकी बातचीत अच्छी रही, इसलिए रूस के तेल खरीदारों पर सेकेंडरी टैरिफ के बारे में अभी विचार नहीं किया जा रहा.