पाकिस्तान में सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों में जलस्तर घट रहा है, जिससे खरीफ फसलों की बुवाई के लिए संकट उत्पन्न हो गया है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया है कि 2 जून 2025 को पिछले वर्ष इसी दिन के मुकाबले पानी 10.3% कम आया, और सिंधु पर तरबैला व झेलम पर मंगला बांधों में भी जलस्तर कम है; अन्य दो बांधों में भी 50% पानी कम बताया गया है.