यूक्रेन के ओडेसा में रूस ने भीषण ड्रोन हमला किया. इस हमले में एक ऑर्थोडॉक्स धार्मिक स्थल ध्वस्त हो गया और तीन लोग घायल हो गए. इस हमले की जानकारी राज्यपाल ने दी और मौके पर मौजूद ओडोशा को एक प6कार को भी हमले में नुकसान पहुंचा. वहीं मैड्रिड में बर्फीले तूफान से जनजीवन पूरी तरीके से ठप हो गया है.