यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने जबरदस्त मिसाइल हमला किया है. इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 2 साल, 14 साल और 17 साल है. फ्रांस के राष्ट्रपति ने दावा किया कि एक ही रात में रूस ने यूक्रेन पर 629 मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया. इस हमले में हाइपरसोनिक ब्लास्टिक क्लस्टर मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. यूरोपीय संघ के यूक्रेन डेलिगेशन के ऑफिस को भी निशाना बनाया गया, हालांकि सभी स्टाफ और कर्मचारी सुरक्षित हैं.