Ukraine-Russia War: जंग रूस और यूक्रेन में हो रही है लेकिन किरकिरी अमेरिका की कूटनीति की हो रही. बाइडेन सरकार इस जंग में एक किनारे पर खड़ी हो गई है. जंग में सैन्य हिस्सेदारी से इंकार कर दिया है. बाइडेन सरकार ने रूस पर सख्त पाबंदियां तो लगाई है लेकिन सेना भेजने से पीछे हट गई है. इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि दुनिया का चौधरी बनते रहा अमेरिका यूक्रेन को साथ खड़े रहने का भरोसा देकर पीछे क्यों हट गया. इस जंग का नतीजा चाहे जो निकले लेकिन क्या अमेरिका की साख और रसूख को धक्का नहीं लगा है?
Russian attacks on Ukrainian territories continued on Friday, the second day since President Putin ordered an invasion of Ukraine. Several Ukraininan cities are witnessing Russian missile and artillery fire, with casualties reported.