दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास पर भव्य डिनर का आयोजन किया गया जहाँ पीएम मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में गीता की कॉपी भेंट की. यह मुलाकात दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक है. इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी हुई, जो द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाएगी.