पाकिस्तान में पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है. कोर कमांडर के घर पर हमला करने के बाद किसी ने वहां रखा कोरमा उठा लिया तो कोई मोर लेकर ही फरार हो गया. दुनिया पूछ रही है कि धर्म के नाम पर बने मुल्क में अब और कौन से दिन देखने बचे हैं?