नेपाल की राजधानी काठमांडू में 9 सितंबर को भड़की हिंसा के दौरान गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला की पत्नी राजेश गोला की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, दंपति काठमांडू स्थित हयात होटल में ठहरे हुए थे, जहां उपद्रवियों ने आगजनी कर दी. होटल में आग लगने के बाद सेना मौके पर पहुंची और पर्यटकों को रस्सियों के सहारे बाहर निकालने का प्रयास किया गया. इसी दौरान जान बचाने के लिए रस्सी के सहारे उतर रही राजेश गोला का हाथ छूट गया और नीचे गिरने से वह घायल हो गईं. बाद में, उनका इलाज के अभाव में निधन हो गया.