Israel-Gaza Conflict: अमेरिका के प्लेनफील्ड में रहने वाली ईमान नेगरेट जो कि मूल रूप से फिलिस्तीन की हैं, उन्होंने टेडी बियर फाउंडेशन शुरू किया है. ये उस 6 साल के मुस्लिम बच्चे के लिए शुरू किया गया है जिसे 71 साल के अमेरिकी बुजुर्ग ने चाकू से हमला करके मार डाला. उसकी मां पर भी उसने चाकू से कई वार किए.