इज़रायल ने दक्षिणी लेबनान के नबातिया इलाके में भीषण बमबारी की है. इज़रायल की वायु सेना ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने ब्लू फोर्ट रेंज में भारी बमबारी की, जहां आतंकी संगठन हिजबुल्लाह रॉकेट दागने के लिए ठिकाने बना रहा था. हिजबुल्लाह के खिलाफ़ युद्ध विराम के बावजूद छिटपुट हमले जारी थे, लेकिन यह पहली बार है जब इज़रायल की वायु सेना ने इतनी भीषण बमबारी की है.