इजरायल की वायु सेना ने लगातार अटैक मोड में होकर दक्षिणी लेबनान पर भीषण बमबारी की है. इजरायल ने ऐलान किया है कि बेरूत के वो इलाके सुरक्षित नहीं हैं, जहां हिज्बुल्लाह ने मिसाइल, रॉकेट, हथियार और गोला बारूद छिपाकर रखे गए हैं. इजरायल आतंकियों के बंकरों को भी निशाना बना रहा है.