इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर दुनिया दो खेमों में बंट गई है. कुछ देश हमास के साथ खड़े हैं, तो कुछ इजरायल के साथ. भारत ने इजरायल के पक्ष में खुलकर खड़ा होने का रुख अपनाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमास हमले के कुछ ही घंटों के भीतर कहा था कि भारत इस घड़ी में इजरायल के साथ खड़ा है. देखें 28 दिनों बाद कौन सा देश किसके साथ.