गाजा में इजरायली हमलों से कोई भी सुरक्षित नहीं है, रविवार को गाजा पर हुए हमलें में 4 पत्रकारों समेत 7 लोगों की मौत हो गई.ये पत्रकार एक अस्पताल के सामने बने पत्रकारों के लिए एक टेटं में थे. फिलिस्तीनी पत्रकार समूहों ने इस हमलें की कड़ी निंदा की. इस हमलें में पेले कहे जाने वाले फुटबॉलर सुलेमान-अल-ओबेद की भी मौत हो गई.