अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ने के लिए उकसाया और अब वही अमेरिका यूक्रेन को अपनी जमीन रूस को सौंपने के लिए कह रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन अलास्का में मिलने जा रहे हैं ताकि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म किया जा सके. इस मुलाकात से पहले ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों को समझौते के लिए अपनी कुछ जमीन छोड़नी होगी.