भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति के तहत भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूत करना है. पिछले कुछ समय से नेपाल की चीन से बढ़ती नजदीकियों और भारत विरोधी माहौल के बीच यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. विक्रम मिस्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली को भारत आने का न्योता भी दिया है.