चंद घंटों में पुतिन भारत दौरे पर हैं और उससे पहले उन्होंने आजतक के साथ विशेष बातचीत की. पुतिन ने इस बातचीत में कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को लेकर बेहद प्रसन्न हैं. उन्होंने बताया कि भारत और रूस के बीच दोस्ती एक नए स्तर पर पहुँच रही है और इन रिश्तों का इतिहास बहुत ही खास और अनोखा रहा है. इस दौरे से दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आएगी. यह बातचीत भारत और रूस के बीच बढ़ती दोस्ती और सहयोग को दर्शाती है.