22 जनवरी को दावेस सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रम्प ने गाजा के मुद्दे को लेकर एक बोर्ड ऑफ पीस बनाने का ऐलान किया था. इसका मकसद विवादित क्षेत्र में शांति स्थापित करना था. लेकिन तथ्य यह है कि ट्रम्प का यह बोर्ड ऑफ पीस पहले ही दिन प्रभावहीन साबित हो गया और उम्मीद के मुताबिक कामयाब नहीं हो पाया. इस वीडियो में हम इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल करेंगे, जिसमें यह समझाया जाएगा कि बोर्ड क्यों फेल हुआ और इसके पीछे कौन-कौन से कारण थे.