बांग्लादेश में अंतरिम यूनुस सरकार और सेना के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है. ताजा विवाद म्यांमार सीमा पर एक मानवीय गलियारा बनाने के सरकार के फैसले को लेकर है, जिसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त है. सेना ने यह भी कहा कि यूनुस सरकार को सीमा के मामले में फैसला लेने का अधिकार नहीं है और सेना प्रमुख यूनुस को हटाकर सत्ता अपने हाथों में लेने पर विचार कर रहे हैं.