ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी एयरबेस पर छह मिसाइलें दागी हैं. ईरान ने साफ किया है कि उसने अमेरिका के साथ 'हिसाब बराबर' कर लिया है, यह कहते हुए कि "अमेरिका ने हमारी नुक्लेअर साइट्स पर जितने बम बरसाए हैं, उतने ही बम हमने बरसा दिए, हमारा हिसाब बराबर हुआ."