US: ज़ोहरान ममदानी ने क़ुरान के साथ ली मेयर पद की शपथ, न्यूयॉर्क के लिए ऐतिहासिक लम्हा

न्यूयॉर्क के मेयर पद का चुनाव जीतने वाले ज़ोहरान ममदानी ने नया साल शुरू होते ही शपथ ले ली है. इस दौरान उन्होंने कुरान शरीफ पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण की. इसी के साथ वे ऐसा करने वाले शहर के पहले मेयर बन चुके हैं.

Advertisement
न्यूयॉर्क सिटी के पहले मेयर बने भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी (Photo: AP) न्यूयॉर्क सिटी के पहले मेयर बने भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

पिछले दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्श शहर के मेयर पद का चुनाव जीतने वाले ज़ोहरान ममदानी ने शपथ ले ली है. ममदानी गुरुवार को आधी रात के ठीक बाद न्यूयॉर्क शहर के मेयर बन गए, उन्होंने मैनहट्टन में एक बंद पड़े सबवे स्टेशन पर मेयर पद की शपथ ली. डेमोक्रेट ममदानी ने अमेरिका के सबसे बड़े शहर के पहले मुस्लिम नेता के तौर पर शपथ ली है. शपथ के दौरान उन्होंने इस्लाम की पवित्र किताब कुरान शरीफ पर हाथ रखा. ऐसा करने वाले ममदानी न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में पहले मेयर होंगे. ममदानी ने कहा, "यह सच में ज़िंदगी भर का इज्जत और किस्मत है."

Advertisement

मेयर के तौर पर अपनी पहली स्पीच में जोहरान ममदानी ने पुराने सबवे स्टेशन को 'शहर की जान, स्वास्थ्य और विरासत के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के महत्व का सबूत' बताया. इसके साथ ही उन्होंने अपने नए डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन कमिश्नर, माइक फ़्लिन की नियुक्ति की घोषणा की. उन्होंने अपनी स्पीच यह कहते हुए खत्म किया, 'आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया, अब मैं आपसे बाद में मिलूंगा' और फिर सीढ़ियों से ऊपर चले गए.

शपथ ग्रहण समारोह उनकी राजनीतिक सहयोगी लेटिटिया जेम्स ने पुराने सिटी हॉल सबवे स्टेशन पर करवाया, जो शहर के पुराने स्टॉप में से एक है और अपनी मेहराबदार छतों के लिए जाना जाता है. यह ऐतिहासिक स्टेशन, शहर की सबसे पुरानी अंडरग्राउंड लाइन के शुरुआती स्टॉप में से एक है, जो 1945 से बंद है.

ज़ोहरान ममदानी 2026 शुरू होते ही आधी रात को औपचारिक रूप से मेयर पद की शपथ ले चुके हैं. इसके बाद पब्लिक शपथ ग्रहण समारोह होगा, इस दौरान भी कुरान शरीफ के साथ शपथ लेंगे. ज़ोहरान ममदानी टीम ने दो शपथ ग्रहण समारोह तय किए हैं, न्यूयॉर्क की एक पुरानी परंपरा है. नए मेयर का कार्यकाल नए साल की शुरुआत के साथ ही शुरू होता है.

Advertisement

'जो हर दिन शहर को चलाते हैं...'

ज़ोहरान ममदानी के ऑफिस ने कहा कि लंबे वक्त से बंद सबवे स्टेशन का चुनाव उन मेहनती लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो हर दिन हमारे शहर को चलाते हैं. ममदानी ने इस जगह को उस दौर का प्रतीक बताया है, जब न्यूयॉर्क ने रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश किया था, एक ऐसी महत्वाकांक्षा जिसे उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन फिर से शुरू करना चाहता है.

यह भी पढ़ें: 'नहीं देखा ऐसा ग्लोबल जिहाद...', ट्रंप की पार्टी की नेता के बयान पर बवाल, ममदानी ने दिया कड़ा जवाब

बर्नी सैंडर्स के नेतृत्व में सार्वजनिक समारोह

गुरुवार दोपहर बाद, ममदानी सिटी हॉल की सीढ़ियों पर एक सार्वजनिक समारोह में फिर से शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम का नेतृत्व सीनेटर बर्नी सैंडर्स करेंगे, जो ममदानी की राजनीतिक प्रेरणाओं में से एक हैं, और यह दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय) शुरू होने वाला है.

ममदानी की करीबी सहयोगी प्रतिनिधि एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ शुरुआती स्पीच देंगी. सार्वजनिक समारोह के बाद ब्रॉडवे पर एक ब्लॉक पार्टी होगी, जिसमें पूरे दोपहर संगीत, प्रदर्शन और अंतर-धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'ICE वारंट के बिना घर में घुस नहीं सकती, खुलकर विरोध करें...' प्रवासियों के पक्ष में खुलकर आए ममदानी

Advertisement

ममदानी की ट्रांज़िशन टीम ने एक उद्घाटन समिति बनाई है, जो राजनीति, संस्कृति और एक्टिविज़्म का मिश्रण है. सदस्यों में अभिनेता जॉन टर्टुरो, नाटककार कोल एस्कोला और लेखक कोल्सन व्हाइटहेड के साथ-साथ वकील, छोटे व्यवसायी और कैंपेन स्टाफ शामिल हैं.

ज़ोहरान ममदानी के ऑफिस ने कहा कि इस समूह ने 'नज़रिए, मार्गदर्शन और सांस्कृतिक समझ' के साथ समारोहों को आकार देने में मदद की, जो उस बड़े मैसेज की ओर इशारा करता है, जिसे ममदानी अपने कार्यकाल की शुरुआत में पेश करना चाहते हैं.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement