'पुतिन ने यूक्रेन को बना दिया टेस्टिंग ग्राउंड', रूसी मिसाइल अटैक पर भड़के वोलोडिमिर जेलेंस्की

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फ्री हैंड मिलने के बाद हाल ही में यूक्रेन ने अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइल रूसी इलाकों में दागी थी. अब रूस ने इस हमले का बदला लिया है. रूस ने यूक्रेन के इलाकों पर RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
Ukrainian President Volodymyr Zelenskiy (File Photo) Ukrainian President Volodymyr Zelenskiy (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

रूस ने आखिरकार यूक्रेन के हवाई हमले का जवाब अपने मिसाइल अटैक से दे दिया है. 21 नवंबर की सुबह 5 से 7 बजे के बीच  रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर पर ICBM मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला किया है.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फ्री हैंड मिलने के बाद हाल ही में यूक्रेन ने अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइल रूसी इलाकों में दागी थी. अब रूस ने इस हमले का बदला लिया है. रूस ने यूक्रेन के इलाकों पर RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. जिसे अस्त्राखान इलाके से दागा गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रूस ने मैदान-ए-जंग में उतारा Tu-95MSM बॉम्बर, यूक्रेन पर KH-101 क्रूज मिसाइलों की बरसात

'रूस ने दिखा दिया वो डरा हुआ है'

इस हमले पर अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का बयान आया है. जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन को रूस टेस्टिंग ग्राउंड की तरह इस्तेमाल कर रहा है. जेलेंस्की ने कहा,'21 नवंबर को यूक्रेन सम्मान और स्वतंत्रता दिवस मनाता है. ये हमारे लिए यूक्रेन की दो क्रांतियों को याद करने और लोगों को सम्मान देने का दिन है. लेकिन इस बीच ही हमारा पड़ोसी एक बार फिर अपनी असली पहचान दिखाता है. इस हमले से रूस ने दिखा दिया है कि वह कितना डरा हुआ है.'

इन मिसाइलों से किया गया हमला

बता दें कि इस जंग में पहली बार इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है. संभावना है कि इसके लिए रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया हो, जिसे अस्त्राखान इलाके से दागा गया था. 

Advertisement

लंबी दूरी के बमवर्षकों का इस्तेमाल

यूक्रेन की वायुसेना ने इस हमले की पुष्टि की है. इस मिसाइल के अलावा किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलों से भी हमला किया गया है. यूक्रेनी वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और ढांचों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले में गैर-परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. क्रूज मिसाइलों को दागने के लिए रूस ने अपने लंबी दूरी के बमवर्षकों Tu-95MS का इस्तेमाल किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement