यमन से इजरायल पर मिसाइल अटैक, IDF ने किया हवा में ही मार गिराने का दावा

इजरायली सेना ने यमन से दागी गई मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम से इंटरसेप्ट कर लिया. मिसाइल हमले के दौरान कई इलाकों में सायरन बजाए गए, लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. बीते हफ्ते भी आईडीएफ ने 10 ड्रोन गिराए थे. IDF ने कहा कि इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी हवाई खतरों का जवाब दिया जाएगा.

Advertisement
इजरायली सेना के पास मिसाइल इंटरसेप्ट करने के लिए Iron Dom सिस्टम है. (File/AFP photo) इजरायली सेना के पास मिसाइल इंटरसेप्ट करने के लिए Iron Dom सिस्टम है. (File/AFP photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार तड़के बताया कि यमन की ओर से दागी गई एक मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया. मिसाइल के लॉन्च होते ही इजरायल के कई इलाकों में सायरन बजाए गए और लोगों से होम कमांड के सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

आईडीएफ के शुरुआती बयान में कहा गया कि मिसाइल यमन की दिशा से इज़रायल की ओर दागी गई थी. इसके बाद तुरंत एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट किए गए. कुछ देर बाद सेना ने पुष्टि की कि मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया गया है और प्रोटोकॉल के तहत सायरन बजाए गए. फिलहाल किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हम पर हमला करने वालों को ढूंढ़ निकालेंगे', यमन में हूतियों पर बम बरसाने के बाद बोले नेतन्याहू

यह ताजा घटना ऐसे समय पर हुई है जब पिछले हफ्ते आईडीएफ ने जानकारी दी थी कि उसकी एयर फोर्स ने यमन से दागे गए कम से कम 10 ड्रोन को इंटरसेप्ट किया है. बीते रविवार को एक हूती ड्रोन ने रेमन एयरपोर्ट पर हमला किया था, जिसके बाद एयरपोर्ट को दो घंटे के लिए बंद करना पड़ा था.

एयरपोर्ट पर अटैक में कई लोग हुए थे घायल

उस हमले में पैसेंजर टर्मिनल को नुकसान पहुंचा था. एक 63 वर्षीय कर्मचारी शार्पनल लगने से घायल हुआ, जबकि 52 वर्षीय महिला कर्मचारी गिरने से घायल हुई. इसके अलावा कई लोगों का शॉक के लिए इलाज किया गया.इससे पहले भी मिस्र बॉर्डर के पास के इलाकों में सायरन बजने के बाद तीन ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया था.

Advertisement

एयर फोर्स यूनिट्स के साथ कोऑर्डिनेशन में हमलों का किया जा रहा बचाव

एयर फोर्स की शुरुआती जांच में सामने आया कि जिस ड्रोन ने एयरपोर्ट पर हमला किया, उसे डिफेंस सिस्टम ने डिटेक्ट तो किया था, लेकिन हमला शॉर्ट रेंज था इसी कारण इंटरसेप्शन और वॉर्निंग सिस्टम एक्टिवेट नहीं हुए.

यह भी पढ़ें: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर किए ताबड़तोड़ ड्रोन हमले, IDF ने बताया असफल

आईडीएफ ने कहा कि बाकी ड्रोन को एयर फोर्स यूनिट्स के कोऑर्डिनेशन से मार गिराया गया है. सेना ने साफ किया कि इजरायल की सुरक्षा के लिए किसी भी हवाई खतरे को खत्म करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement