World Suicide Prevention Day: बेटे की मौत के 5 दिन बाद पत‍ि... मह‍िला की आपबीती सुन रो पड़े प्र‍िंस विल‍ियम

World Suicide Prevention Day: कुछ कहानियां सुनने पर दिल थम सा जाता है…विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रिंस विलियम रियान मैनिंग्स की ऐसी ही दर्दनाक कहानी सुनकर भावुक हो उठे. साल 2012 में रियान का एक साल का बेटा अचानक दुनिया छोड़ गया और पांच दिन बाद उनके पति पॉल ने खुद को खो दिया. इस दर्दभरी कहानी ने ये याद दिलाया कि आत्महत्या पर खुलकर बात करना और मदद मांगना कितना जरूरी है.

Advertisement
रियान की कहानी सुनते हुए भावुक हुए प्र‍िंस (Photo:X) रियान की कहानी सुनते हुए भावुक हुए प्र‍िंस (Photo:X)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

कल्पना कीजिए, एक मां का दिल जिसने अपने एक साल के मासूम बेटे को अचानक खो दिया हो. फिर महज पांच दिन बाद दर्द में डूबे पति ने सुसाइड कर लिया हो. ये कोई फिल्म की पटकथा नहीं बल्कि रेयान मैनिंग्स की असल जिंदगी की दर्दनाक हकीकत है. साल 2012 की उस काली रात ने उनकी दुनिया उजाड़ दी, लेकिन आज वे अपनी कहानी साझा कर रही हैं ताकि कोई और इस दर्द से न गुजरे. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रिंस विलियम की आंखों में आए आंसू भी इस कहानी की गहराई बयां करते हैं. 

Advertisement

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और प्रिंसेस कैथरीन ने एक भावुक वीडियो जारी किया है जिसमें वे एक महिला की दर्दनाक कहानी सुनते नजर आ रहे हैं. वेल्स की इस महिला रेयान मैनिंग्स ने अपने एक साल के बेटे की मौत के ठीक पांच दिन बाद पति की आत्महत्या की दुखद घटना साझा की. वीडियो में प्रिंस विलियम इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों में आंसू आ गए.

रेयान मैनिंग्स ने बताया कि साल 2012 में उनके बेटे जॉर्ज की अचानक मौत हो गई थी जो एक दौरे के कारण हुई. इसके महज पांच दिन बाद उनके पति पॉल ने आत्महत्या कर ली. रेयान ने कहा कि मैं खुद से हर दिन पूछती हूं कि पॉल ने मुझसे बात क्यों नहीं की? हम साथ में कितना खुश थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि सुसाइड को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है, इसके बारे में खुलकर बात करना. ये किसी के भी साथ हो सकता है. हमें अपने करीबियों और दोस्तों से जल्दी बात करनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement