भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 के एक लीग मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानी क्रिकेटर इब्राहिम जादरान ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड को पाकिस्तान से निकाले जा रहे अफगानी शरणार्थियों को डेडिकेट किया था.
पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने बुधवार को इस पर प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा है कि ये चीजें खेल में होती रहती हैं. मेरा मानना है कि खेल को खेल की भावना में ही रखा जाना चाहिए.
क्या कहा पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम ने?
राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि अफगानों के निर्वासन को लेकर भारत में सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है. खासकर विश्व कप में अफगानिस्तान के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद यह मामला और जोर पकड़ लिया था. पाकिस्तान इस कैंपेन से निपटने के लिए क्या इस मामले को संघीय जांच एजेंसी की साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज करेगा?
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "ये चीजें खेल में होती रहती हैं. मेरा मानना है कि खेल को उसकी भावना में रखा जाना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि यह किसी भी तरह से पाकिस्तान की सुरक्षा पर हमला था. ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में क्रिकेट सीखा और प्रशिक्षण लिया है. उस प्रतिक्रिया का यह भी एक कारण हो सकता है. हमारे लोगों (खिलाड़ियों) ने भी कुछ बातें कहीं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें देश स्तर पर इस तरह का कैंपेंन चलाना चाहिए. इससे बेहतर यह है कि लोगों के आपसी बातचीत से चीजें ठीक हो जाएं."
अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर निकाल रहा पाकिस्तान
दरअसल, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को 'प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड' दिया गया था. जादरान ने 87 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अफगानिस्तान को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. जादरान ने इस इस अवार्ड को पाकिस्तान से निकाले जा रहे अफगान शरणार्थियों को समर्पित किया था.
जादरान ने मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड लेने के बाद कहा था, "मैं इस मैन ऑफ द मैच को उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्हें पाकिस्तान से वापस घर अफगानिस्तान भेजा जा रहा है."
इसके अलावा नींदरलैंड पर मिली सात विकेट की जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी इस जीत को अफगानी शरणार्थी को डेडिकेट किया था. शाहिदी ने कहा था कि बहुत सारे अफगानी शरणार्थी संघर्ष में हैं. हम उनके वीडियोज देख रहे हैं. हमें इसका बहुत दुख है और इस कठिन परिस्थिति में हम उनके साथ हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 20 लाख अफगानी नागरिक अवैध रूप से पाकिस्तान में रह रहे हैं. पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. पाकिस्तान इन हमलों के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार मानता है. इन हमलों के बाद पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने अवैध प्रवासियों को चेतावनी दी थी कि वे 1 नवंबर तक देश (पाकिस्तान) छोड़ दें, नहीं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
aajtak.in