'100 परसेंट पागल कम्युनिस्ट', न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में उतरे भारतीय मूल के जोहरान ममदानी पर भड़के ट्रंप

फिल्म मेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी अमेरिकी विदेश नीति पर मुखर रहे हैं. वे फिलिस्तीन के समर्थक रहे हैं और कहा है कि अगर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू न्यूयॉर्क आते हैं तो वे उन्हें गिरफ्तार करवा देंगे. ट्रंप ने उन्हें 100 फीसदी पागल कम्युनिस्ट कहा है.

Advertisement
मीरा नायर के बेटे न्यूयॉर्क के मेयर बन सकते हैं. मीरा नायर के बेटे न्यूयॉर्क के मेयर बन सकते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

न्यूयॉर्क का मेयर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे भारतीय मूल के उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भड़के हुए हैं. भारतीय मूल की फिल्म मेकर मीरा नायर के 33 साल के बेटे जोहरान ममदानी को ट्रंप ने 100 फीसदी पागल कम्युनिस्ट बताया है. गौरतलब है कि जोहरान ममदानी न सिर्फ ट्रंप के विरोधी पार्टी के नेता हैं बल्कि वे उनके वैचारिक विरोधी भी हैं. ट्रंप रिपब्लिकन हैं, जबकि जोहरान ममदानी डेमोक्रेट. ट्रंप पूंजीवादी और खुले बाजार के समर्थक हैं, जबकि जोहरान को समाजवादी वामपंथी माने जाते हैं. इसलिए ट्रंप का विरोध लाजिमी है.

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि जोहरान ममदानी ने अभी-अभी डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीती है और मेयर बनने की राह पर है. हमारे पास पहले भी कट्टरपंथी वामपंथी थे, लेकिन यह थोड़ा हास्यास्पद हो रहा है. वह भयानक दिखता है, उसकी आवाज कर्कश है, वह बहुत होशियार नहीं है.

मेयर बनने की राह पर जोहरान ममदानी

बता दें कि एक गजब के उलटफेर में भारतीय-अमेरिकी नेता जोहरान क्वामे ममदानी ने 24 जून 2025 को न्यूयॉर्क शहर के मेयर के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की है, उन्होंने राजनीतिक दिग्गज और पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया है. ममदानी को काउंट किए गए बैलट पेपर का 90 फीसदी वोट मिला है जबकि उन्हें कुल वोटों का 43.5 फीसदी वोट मिला है. जोहरान ममदानी अभी डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार (presumptive Democratic nominee) हैं.

 हालांकि, अंतिम परिणाम की पुष्टि रैंक्ड चॉइस वोटिंग (RCV) की प्रक्रिया के तहत होनी बाकी है, जिसमें मतों की गिनती और वितरण पूरा होने के बाद नतीजे जुलाई 2025 में घोषित होंगे. इस प्रक्रिया में ममदानी की बढ़त मजबूत मानी जा रही है, लेकिन तकनीकी रूप से  घोषणा बाकी है. लेकिन उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है. 

Advertisement

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर क्या लिखा?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, "आखिरकार यह हो ही गया, डेमोक्रेट्स ने सीमा पार कर ली है. जोहरान ममदानी, एक 100% कम्युनिस्ट पागल ने अभी-अभी डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीती है, और मेयर बनने की राह पर है. हमारे पास पहले भी कट्टरपंथी वामपंथी थे, लेकिन यह थोड़ा हास्यास्पद हो रहा है. वह भयानक दिखता है, उसकी आवाज कर्कश है, वह बहुत होशियार नहीं है, उसके पास AOC+3 है, सभी बेवकूफ हैं, उसका समर्थन कर रहे हैं, और यहां तक कि हमारे महान फिलिस्तीनी सीनेटर, क्रायिन चक शूमर भी उसके आगे झुक रहे हैं. हां, यह हमारे देश के इतिहास में एक बड़ा क्षण है!."

ट्रंप यही नहीं रुके. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रदर्शन का मजाक उड़ाया और अन्य प्रगतिशील राजनेताओं का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट पार्टी को चुनावी रेस में वापस आने के लिए "राष्ट्रपति पद के लिए कम बुद्धि वाले उम्मीदवार जैस्मीन क्रॉकेट को नॉमिनेट करना चाहिए.

जोहरान ममदानी 2021 से न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा में एस्टोरिया क्वींस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 

नेतन्याहू को गिरफ्तार करने वाला बयान

ममदानी विदेश नीति पर मुखर तरीके से बोलेने वाले नेता रहे हैं. उन्होंने फिलिस्तीन के पक्ष में एक मजबूत रुख अपनाया है इस कारण उन्हें इजरायल समर्थक समूहों की आलोचना का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा है कि अगर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू न्यूयॉर्क शहर का दौरा करते हैं, तो वे उन्हें गिरफ्तार करवा देंगे. इसके लिए उन्होंने अतंर्राष्ट्रीय कोर्ट से नेतन्याहू के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट का हवाला दिया है.

Advertisement

बता दें कि नवंबर 2025 में होने वाले मुख्य चुनाव में जोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में मौजूदा मेयर एरिक एडम्स (निर्दलीय) और अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement