अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, नेशनल गार्ड के दो जवान जख्मी, गिरफ्त में संदिग्ध

वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के कुछ ही ब्लॉक्स दूर गोलीबारी हुई, जिसमें दो नेशनल गार्ड जवान समेत तीन लोग घायल हो गए. इस हमले के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने क्षेत्र को तुरंत घेर लिया. एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
 थैंक्सगिविंग से पहले वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति के आवास से कुछ दूरी पर हुई गोलीबारी (Photo: Reuters) थैंक्सगिविंग से पहले वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति के आवास से कुछ दूरी पर हुई गोलीबारी (Photo: Reuters)

रोहित शर्मा

  • वॉशिंगटन डीसी,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां रहते हैं उसे महज़ कुछ दूरी पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से कुछ ही सड़कों की दूरी पर गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में कम से कम तीन लोग घायल हुए, जिनमें दो नेशनल गार्ड सदस्य भी शामिल हैं. यह घटना स्थानीय समयनुसार दोपहर 2:30 बजे हुई. घायल हुए नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने पहले एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया था कि दो नेशनल गार्ड के सदस्यों की मौत हो गई है. हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि गोलीबारी वाइट हाउस के पास हुई. घटना के तुरंत बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. असॉल्ट राइफल से लैस अधिकारी कई ब्लॉक्स में फैल गए और पूरा इलाके को सीलबंद कर दिया. 

Advertisement
गोलीबारी के बाद वॉशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस हाई अलर्ट पर (Photo: AP)

सड़कें बंद कर दी गईं, कई पुलिस गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और जांच टीमें सक्रिय हो गईं. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, कुछ ही मिनटों में सुरक्षा का बड़ा घेरा बना दिया गया और किसी को भी पास जाने की अनुमति नहीं थी.

FBI की वाशिंगटन फील्ड ऑफिस ने कहा कि वे वाशिंगटन डीसी में दो नेशनल गार्ड सदस्यों पर हुई फायरिंग की जांच के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जांच जारी होने की वजह से इस समय वे कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं कर सकते.

The FBI’s Washington Field Office is working with our law enforcement partners to investigate the shooting of two National Guard members in Washington, D.C., this afternoon. We have no further details to provide at this time due to the ongoing investigation. pic.twitter.com/cYCqtzaHzX

Advertisement
— FBI Washington Field (@FBIWFO) November 26, 2025

अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि फायरिंग क्यों हुई. इतनी महत्वपूर्ण लोकेशन पर गोलीबारी होना अपने आप में गंभीर बात है, इसलिए जांच एजेंसियां किसी भी जानकारी को जल्दबाजी में साझा नहीं कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि आरोपी अफगानिस्तान का नागरिक है. संदिग्ध का नाम रहमानुल्लाह लाकनवाल बताया जा रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि 2021 में यूएससीआईएस (यूएस नागरिकता एवं आव्रजन सेवा) ने अफगान नागरिकों के लिए ‘ऑपरेशन अलाइज वेलकम’ के तहत असाइलम (शरण) आवेदन की प्रक्रिया तेज़ की थी, और लाकनवाल ने भी इसी प्रोग्राम का इस्तेमाल कर अमेरिका में प्रवेश किया था. वहीं इस मामले को एफबीआई आतंकी हमले की तरह जांच करेगी. 

आरोपी की पहचान हुई, हमलावर स्थानीय नहीं

नेशनल गार्ड के दो जवानों पर गोलीबारी करने वाले हमलावर की पहचान कर ली गई है. कानून प्रवर्तन एजेंसियों के मुताबिक, हमलावर वॉशिंगटन क्षेत्र का निवासी नहीं है. हमलावर फिलहाल हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. अधिकारी घटना के मकसद की भी पड़ताल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में ममदानी ने देखी अजीब चीज, ट्रंप से मुलाकात के बाद किया रिवील

व्हाइट हाउस के पास यह हमला 'थैंक्सगिविंग दिवस' से ठीक एक दिन पहले स्थानीय समयनुसार हुआ. अमेरिका में हर साल 27 नवंबर को 'थैंक्सगिविंग दिवस' मनाया जाता है. 

Advertisement

व्हाइट हाउस का बयान: राष्ट्रपति ट्रंप को पूरी जानकारी, वैंस केंटकी में 

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलाइन लिविट ने बताया कि “राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दे दी गई है.” डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल थैंक्सगिविंग छुट्टी से पहले पाम बीच स्थित अपने रिज़ॉर्ट में हैं. वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वैंस इस समय केंटकी में मौजूद हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का संदेश: नेशनल गार्ड पर हमले का दोषी कड़ी सज़ा भुगतेगा

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जिस व्यक्ति ने दो नेशनल गार्ड जवानों पर गोली चलाई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, वह खुद भी घायल है. लेकिन जिस जानवर ने ये हरकत की है उसे इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ट्रंप ने लिखा, “हमारे महान नेशनल गार्ड, सेना और सभी कानून लागू करने वाली एजेंसियों को मेरा सलाम. ये सचमुच अद्भुत लोग हैं. मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते, और राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े सभी लोग आपके साथ खड़े हैं.”

“जवानों के लिए प्रार्थना करें” - अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी सचिव की अपील

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के सचिव रिस्टी नोएम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वॉशिंगटन डीसी में कुछ मिनट पहले गोली लगने से घायल हुए दो नेशनल गार्ड जवानों के लिए सभी लोग दुआ करें.

Advertisement

Please join me in praying for the two National Guardsmen who were just shot moments ago in Washington D.C.@DHSgov is working with local law enforcement to gather more information.

— Secretary Kristi Noem (@Sec_Noem) November 26, 2025

उन्होंने बताया कि होमलैंड सिक्योरिटी स्थानीय कानून-व्यवस्था एजेंसियों के साथ मिलकर इस घटना से जुड़ी जानकारी जुटा रहा है.

वॉशिंगटन में 2,200 नेशनल गार्ड तैनात, ट्रंप ने फायरिंग के बाद 500 और बुलाए

वाशिंगटन डीसी में इस गोलीबारी के पहले करीब 2,200 नेशनल गार्ड के जवान तैनात थे. इनमें डीसी के अलावा लुइज़ियाना, मिसिसिप्पी, ओहायो, साउथ कैरोलाइना, वेस्ट वर्जीनिया, जॉर्जिया और अलबामा से आए गार्ड शामिल हैं.

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन में 500 और नेशनल गार्ड जवानों की तैनाती का आदेश दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement