'मैं Mr. Nice Guy बना, चीन ने बदले में धोखा दिया', टैरिफ पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चीन की ओर से व्यापारिक डील का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा, टैरिफ की वजह से बीजिंग में अशांति फैल गई और बड़े स्तर पर फैक्ट्रियां बंद हो गईं.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ (फोटो क्रेडिट - रॉयटर्स) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ (फोटो क्रेडिट - रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन के साथ व्यापारिक तनाव बढ़ाने को लेकर संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि वह चीन के लिए 'Mr. Nice Guy' बने, लेकिन बीजिंग की ओर से उन्हें व्यापारिक समझौते के मुद्दे पर धोखा मिला. 

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ट्रंप ने पोस्ट किया कि टैरिफ की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई. चीन की गंभीर आर्थिक स्थिति को देखते हुए व्यापारिक समझौते पर बात बनी थी, ताकि वहां के हालात में सुधार हो. 

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि टैरिफ की वजह से चीन में कई फैक्ट्रियां बंद हो गईं और वहां आंतरिक अशांति पैदा हो गई. व्यापारिक समझौते के तहत अमेरिका ने टैरिफ 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी कर दिया और चीन ने 125 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी टैरिफ कर दिया गया था. यह डील 90 दिनों के लिए थी. 

ट्रंप बोले- इस व्यापारिक समझौते से बीजिंग में हालात सामान्य होने लगे थे. लेकिन अब चीन ने इसे कथित तौर पर तोड़ दिया. 

उन्होंने कहा कि मैं 'Mr. Nice Guy' बना, लेकिन चीन ने इसे निरर्थक साबित किया. 

यूएस ट्रेज़री सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने क्या कहा?

यूएस ट्रेज़री सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने कहा है कि व्यापारिक समझौते को लेकर अभी बातचीत रुक गई. हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि राष्ट्रपति ट्रंप और शी जिनपिंग की प्रत्यक्ष बातचीत से तनाव खत्म हो सकता है. 

Advertisement

हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि चीन ने कैसे व्यापारिक समझौते का उल्लंघन किया.  

ट्रंप के यू-टर्न, मस्क हुए दूर, अब आगे क्या?

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले 130 दिन में अपने 11 फैसले पलटे हैं, जिससे उनकी बातों पर विश्वास कम होने की बात कही जा रही है. अमेरिका की अदालतों ने उनके 180 से ज्यादा आदेशों या नीतियों पर रोक लगा दी है, और कुछ फैसलों पर ट्रंप ने स्वयं यू-टर्न लिया, जिसमें टैरिफ और बर्थ राइट्स जैसे मुद्दे शामिल हैं. हालिया घटनाक्रम में, उनके करीबी सहयोगी एलन मस्क ने सरकारी विभाग 'डॉज' के प्रमुख पद से यह कहते हुए विदाई ली है, 'स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लोयी के रूप में मेरा समय समाप्त हो रहा है. इस मौके के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement